रफ़्तार चिट्ठाजगत

मंगलवार, 9 दिसंबर 2008

बुंदेलखंड एकीकृत पार्टी समर्थित प्रत्याशी भंवर राजा विजयी हुए

छतरपुर .मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महाराजपुर विधानसभा सीट से बुंदेलखंड एकीकृत पार्टी समर्थक प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह उर्फ़ भंवर राजा के विजयी होने से बुंदेलखंड राज्य समर्थक आन्दोलनकारियों में खासा उत्साह है क्यों कि अब उन्हें मानवेन्द्र सिंह जैसा प्रतिनिधि मिल गया है जो सदन के भीतर पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को उठाएगा. उल्लेखनीय है कि मानवेन्द्र सिंह कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे हैं और क्षेत्र में मजबूत जनाधार रखते हैं किन्तु इस बार उन्हें कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था जिस से उन्हें मजबूरन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में आना पड़ा था किन्तु बाद में बुंदेलखंड एकीकृत पार्टी ने उन्हें अपनी पार्टी की तरफ़ से इस शर्त पर समर्थित प्रत्याशी बनाया गया था कि वे विधान सभा में पहुचकर बुंदेलखंड राज्य निर्माण की बात उठाएंगे ,जिसे श्री मानवेन्द्र ने सहर्ष स्वीकार कर लिया था।
इसलिए उनकी जीत पर बुंदेलखंड एकीकृत पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री संजय पाण्डेय ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी जीत बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए चलाये जा रहे आन्दोलन के लिए शुभ संकेत है.

कोई टिप्पणी नहीं:

 
चिट्ठाजगत Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा Ab Rocket
Ab Rocket